उझानी। नगर के घन्टाघर चौराहे में स्तिथ बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी शाखा व जनसेवा केन्द्र में गत 14 फरवरी को अज्ञात चोरों ने शटर काटकर तीन लाख छप्पन हजार एक सौ रुपये की चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित रूप में दी थी जिसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट,एसओजी व बीटीएस टीम को लगाया था लेकिन 22 दिन गुजरने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का कोई भी खुलासा नहीं करने के कारण पीड़ित दुकानदार मनोज गोयल केन्द्रीय राज्यमंत्री वी. एल. वर्मा से मुलाकात कर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई पीड़ित दुकानदार की बात सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने एस एच ओ उझानी नीरज मलिक को फोन द्वारा इस घटना के खुलासा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार इस घटना के खुलासे को टीमें लगी हुई हैं जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा !