बरेली। होली त्योहार से पहले पुलिस विभाग ने जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। लगभग 40 लाख रुपए कीमत के 215 मोबाइल फोन, जो गिर गए और गुम हुए थे, पुलिस ने बरामद कर लिए और उन्हें उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। इससे मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की। एसपी सिटी मानुष पारिक ने पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने गुम हुए गिर गए 215 मोबाइल फोनों को ट्रैक करके बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है उन्हें वापस लाने के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की। इसके बाद, उन्होंने मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को वापस सौंप दिए। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खड़उआ निवासी कृतिका पाठक ने बताया 3 महीने पहले एनुअल फंक्शन था वापस घर जा रही थी रास्ते में तीन लड़कों ने रेडमी का मोबाइल छीन लिया था वह मोबाइल आज मुझे पुलिस के द्वारा मिल गया पुलिस का धन्यवाद करती हूं। महिला सुजाता ने बताया 16 जनवरी को मेरा मोबाइल रेडमी का गुम हो गया था मुझे उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल मिल जाएगा यूपी पुलिस ने मेहनत की और मेरा मोबाइल बरामद हो गया पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है जो इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं मैं पुलिस को सलूट करती हूं।