बरेली । मकान मालिक के सोने के जेवर चोरी करके फरार किराएदार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सभी जेवर बरामद कर लिए। इज्जत नगर थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी निवासी मंजू पुत्री स्वर्गीय हरीश बाबू के मकान में किराए पर रहने वाले बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव म्याऊं निवासी मयंक कुमार पुत्र राधा कृष्ण उर्फ बबलू को पुलिस ने आज डमरू चौराहा पर खोखे के पास से गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर 100 फुटा रोड स्थित सरकारी उद्यान से मंजू के चोरी किए गए जेवर बरामद किए जिनमें पीली धातु की दो चूड़ी, तीन अंगूठी लेडीज , दो अंगूठी जेंट्स ,दो मंगलसूत्र जिनमें तीन और पांच लॉकेट पड़े हुए थे एक टीका दो जोड़ी कान की बाली दो गले की चेन एक ओम व एक सिक्का एक धागा पड़ा हुआ था बरामद किया पुलिस के अनुसार बरामद जेवर की कीमत 6 लाख रुपए बताई गई मंजू ने 24 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज करते ही बताया कि उसके मकान का रहने वाला किराएदार मयंक उसका जेवर लेकर फरार हो गया है तब पुलिस ने आरोपी मयंक को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया और आज उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशान देही पर चोरी किया गया सभी जेवर बरामद कर लिया पुलिस ने मयंक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।