बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के आवाह्न पर नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष अरुण पाराशर के नेतृत्व में परपटागंज गांव में नगर पालिका परिषद उझानी द्वारा शहर उझानी का कूड़ा कर्कट डाला जा रहा है जिससे वहां के ग्रामीणजन परेशान है और आंदोलित है। धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। ज्ञापन के माध्यम से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण पाराशर ने कहा कि हम सब लोग उझानी नगर के वासी हैं यह सत्यता है शहर की गलियों व घरों से कूड़ा कर्कट उठाना नगरपालिका का दायित्व है परंतु यह भी ग़लत है कि शहर से उठा कर परपटागंज गांव में डाल दिया जाये उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद उझानी को डंपिंग ग्राउंड लेकर उसमें कूड़ा कर्कट डाला जाना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और ब्लॉक उझानी के प्रभारी वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद उझानी को शहर उझानी का कूड़ा कर्कट परपटागंज गांव में नहीं पड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि इस को रोकने की कार्रवाई होनी चाहिए और कृत्य कार्यवाही से अवगत कराया जाए। ज्ञापन लेते हुए उझानी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने कहा हमने डंपिंग ग्राउंड खरीदा है और उसमें ही कूड़ा कर्कट पड़ता है,जिस का प्रमाणिक पत्र हम कांग्रेस को देंगे। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस सचिव मुजाहिद अली, डॉक्टर खलील खान, नरेंद्र सिंह, प्रशांत भूषण, नरेश कुमार, कुशल पाल, रमेश कुमार, निशांत कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।