बदायूं। एच पी पटेल फील्ड में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 167 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के संरक्षण में जितेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक सामाजिक संस्था हरिबोल सेवा समिति बनाई गई है जो समाज में सामाजिक कार्य करेगी आज हरिबोल सेवा समिति द्वारा नए जोड़ो को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सभी नव विवाहित जोड़ों को विवाह संपन्न होने पर शुभकामनाएं एवं अपना आशीर्वाद प्रदान किया और इस अवसर पर सदर विधायक ने नव दंपतियों से आग्रह किया कि आज आपके लिए हरि बोल समिति की तरफ से हेलमेट दिए जा रहे हैं यह हेलमेट आपके जीवन की रक्षा का काम करेगा जब भी आप घर से बाहर जाएं अपने सर पर हेलमेट अवश्य लगा कर जाएं इसके साथ-साथ उन्होंने जोड़ों में दोनों से आग्रह किया कि पति-पत्नी दोनों लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आज सरकार जागरूकता अभियान चला रही है उसके बावजूद भी लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जिससे आए दिन घटनाएं दुर्घटनाएं घटित होती हैं और लोगों की जान जाती है मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने सर पर हेलमेट जरूर लगाए जब भी बाइक पर निकले बिना हेलमेट के ना निकले ऐसा मेरा आग्रह है इस अवसर पर हरि बोल सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता राजीव सिंह गौर ,सजीव गुप्ता, अनेक पाल सिंह पटेल, डॉ राजेश वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता ,अंकित मौर्य, हिमांशु कठेरिया सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे