बरेली। थाना इज्जत नगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को 2 किलो 225 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर ने पुलिस टीम के साथ रोड नंबर 8 के पास सड़क किनारे से तस्कर हिकमत अली पुत्र मोहम्मद नवी शाह निवासी ग्राम बूची थाना शीशगढ , ताहिर पुत्र सराफत अली निवासी ग्राम धौराटांडा थाना भोजीपुरा को कुल 2 किलो 225 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1लाख 50 हजार रुपये की है। पूछताछ में बताया हिकमत अली व ताहिर नशे के आदि है तथा अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोक भाव में खरीदकर कर उनकी पुडिया बनाकर उन्हें हाईवे पर आ जा रहे ट्रक आदि जो नशे के शौकीन है उनको बेचते हैं। अभियुक्त को कौन गांजा देता है के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह , उनि इसरार अली , कांस्टेबल धनीश कुमार , विशाल , राजेश कुमार , अनुराग तिवारी मौजूद थे।