मुरादाबाद। सड़क पर फर्राटा भरने वाले बाइक सवारों को समझाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवकों ने समझाने वाले युवक पर देसी बम से हमला कर दिया। तेज धमाके साथ फटे बम से इलाके में सनसनी फैल गई। चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। इस दौरान एक युवक को मौके पर ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कांठ रोड में हरथला पुरानी पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात कुछ युवक बाइक से फर्राटा भरते हुए जा रहे थे। इस दौरान दर्जियान मुहल्ला निवासी नावेद वहीं से गुजर रहे थे। उन्होंने युवकों को आवाज देकर मुहल्ले के अंदर सही से बाइक चलाने के लिए कहा, तो आरोपित युवक विरोध करते हुए हमलावर हो गए। इसी दौरान एक युवक ने बाइक के बैग में रखे देसी बम फेंककर उन पर हमला कर दिया। तेज धमाके के साथ फटे बम की चपेट में आने से नावेद घायल हो गए। धमाके की आवाज और शोर सुनकर घरों के अंदर से लोग बाहर आ गए। इस दौरान लोगों ने हमलावरों का पीछा किया तो वह सभी तेजी के साथ बाइक चलते हुए कांठ रोड की ओर भागने लगे,तभी एक बाइक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पीड़ित ने घटना की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नागफनी थाना क्षेत्र के मुहल्ला दीवान का बाजार निवासी अतुल अरोरा है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई।पकड़े गए अभियुक्त की पूछताछ में पुलिस को अन्य युवकों के बारे में जानकारी मिल गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ दरवेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के साथ में मुहल्ला चंद्रनगर निवासी विनय, बंगला चौकी क्षेत्र निवासी अक्षय, ताड़ीखाना निवासी अंकित व वैभव थे। गिरफ्तार किया गया आरोपित नोएडा में निजी कंपनी में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा बम से कोई हमला नहीं किया गया है। बल्कि हमला कोई और करके भाग गया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। हालांकि पकड़े गए आरोपित को कोर्ट में पेश करने के साथ ही जेल भेज दिया गया।