बरेली। में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शहर विधानसभा के टिबरीनाथ मंडल के बूथ नंबर 102 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और खेल जैसे विषय शामिल थे। उन्होंने इसरो के 100वें रॉकेट लॉन्च की सफलता का भी जिक्र किया, जो पिछले महीने हुआ था। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी साझा किए और देश में बढ़ते मोटापे की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस समस्या से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष पूरण लाल लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, जिला महामंत्री मेघनाथ सिंह कठेरिया, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, जिला मंत्री अंकित शुक्ला, और पवन अरोरा जैसे कार्यकर्ता शामिल थे। यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा।