बदायूँ। ग्राम रसूलपुर बिलहरी में चल रहे राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने रसूलपुर बिलहरी ग्राम पंचायत के 435 परिवारों की शैक्षिक, आर्थिक सामाजिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी स्थितियों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया। इसके साथ ही साथ बौद्धिक परिचर्या कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार तथा राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद चौधरी ने सर्वेक्षण रिपोर्ट का विश्लेषण कर कार्य योजना तैयार की। डॉ सतीश कुमार ने सामाजिक स्थिति पर अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर शीतल, श्रुति, अनामिका, मोनिका, नंदिनी शंखधार, पवन कुमार, इशरॉक अहमद ,विपिन कुमार ,अंश कुमार, अनुष्का ,संध्या, रितु आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।