बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी युवती की बरेली के अस्पताल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामला थाना प्रेमनगर कोतवाली के राजेंद्र नगर का है। फतेहगंज पश्चिमी की युवती राजेंद्र नगर में जॉकी ऑफिस में नौकरी करने जाती थी बताया जा रहा कि शुक्रवार शाम को किसी ने उसके साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ दिया है। हालत बिगड़ने की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। जहां उसने दम तोड दिया था। परिजन उसके शव को फतेहगंज पश्चिमी अपने घर ले आए सुबह को ऑफिस की सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखकर हत्या की आशंका के चलते शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने घटना थाना प्रेमनगर की बताई।तव युवती के भाई शिवा गुप्ता की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने हत्या की आशंका की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय कस्बा के मोहल्ला माली वार्ड तीन निवासी शिवा गुप्ता ने बताया उनकी 20 वर्षीय वहन सुहानी उर्फ मानसी गुप्ता बरेली शहर की कोतवाली प्रेमनगर के मोहल्ला राजेंद्र नगर में मौजूद जॉकी ऑफिस में नौकरी करने जाती थी। शुक्रवार को भी रोजाना की तरह ऑफिस गई थी दोपहर के बाद करीब दो बजे उनके पास मानसी की तबियत खराब होने की सूचना पर वह परिजनों के साथ ऑफिस पहुंच गए। बेसुध हालत में परिजनों ने मानसी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां देर रात इलाज के दौरान मानसी की मौत हो गई।परिजन रात में ही शव को घर ले आए।सुबह शनिवार को उन्हे किसी ने एक वीडियो भेजी।जिसमे एक हेलमेट लगाए हुए पीली जर्सी और काली पैंट पहनें हुआ युवक मानसी के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है। जहर देने की आशंका भी व्यक्त हो रही है। वीडियो देखकर शिवा गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने मामला कोतवाली प्रेमनगर का बताकर उन्हें प्रेमनगर कोतवाली भेज दिया। जहां शिवा गुप्ता ने हत्या की आशंका की तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है