बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र की मिथिला पुरी कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय महिला भारती राणा पत्नी अनूप कुमार ने सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परिवार वालों ने उसे फांसी से उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अनूप कुमार ने बताया हम रोड पर फड़ लगाते हैं सुबह 7 बजे घर से जिला अस्पताल रोड पर पर फड लगाने आ गए थे घर पर पत्नी भारती और मां तारा देवी दोनो लोग थे इस दौरान भारती राणा कमरे में लगे गाटर से दुपट्टे के द्वारा फांसी लगा ली इसी दौरान मां तारा देवी ने देख लिया किरायेदार की मदद से उसको फांसी का फंदा खोल कर उसे नीचे उतारा और मुझे मां ने फोन करके घर बुलाया में घर पहुंचा भारती राणा बेहोश पड़ी थी इनको को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। भारती की शादी को 3 वर्ष हुए हैं भारती राणा ने 31 जनवरी को अपने बेटे को जन्म दिया हैं। भारती का मायका संजय नगर में है माता पिता भारती से ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं इस लिए भारती राणा टेंशन में रहती है।