बदायूँ:।कांग्रेसियों ने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम और कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। प्राइवेट बस स्टेंड स्थित कैम्प कार्यालय पर दोनों की चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश कांग्रेस के सचिव जितेंद्र कश्यप रहे ।जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर पार्टी आज भी चल रही है। उन्होंने कहा कि बापू के साथ कस्तूरबा गांधी ने कदम से कदम मिलाकर देश के स्वाधीनता आंदोलन में सहयोग किया। साथ ही देश के पहले शिक्षा मंत्री रहे बोलो ना अब्दुल कलाम आजाद ने ने स्वतंत्रता आंदोलन में आगे बढ़कर अपना योगदान दिया । इस अवसर पर जितेंद्र कश्यप ने कहा इनके कार्यों के देश भूल नहीं सकता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने दोनों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हम अपने पूर्वजों के ऋण उनके सिद्धांतों पर चलकर ही उतार सकते हैं और हमको यह करना ही चाहिए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव वीर पाल सिंह यादव ,अवधेश श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष लोकेश पंडित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत नरेंद्र कुमार प्रितपाल, सरवर हुसैन, नसीम अहमद, दिनेश गौड़ ,शराफत हुसैन, हसन मियां साजिद अली आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।