बरेली । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पीएसी के मैदान में चल रही है आज सुबह पुलिस भर्ती दौड़ की दौड़ लगाते समय दो अभ्यर्थी गिर गए इसमें दोनों के पैर में चोट आ गई दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला आगरा के जगदंबा रोड टेढ़ी बगिया निवासी 25 वर्षीय विशाल पुत्र पूरन सिंह पीएसी के मैदान में पुलिस परीक्षा की दौड़ लगा रहे थे 6 राउंड हो गए तभी अचानक विशाल गिर गया और पैर में चोट आ गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अलीगढ़ के थाना टप्पा क्षेत्र के कनसेरा निवासी 20 वर्षीय नितिन पुत्र टेकचंद पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था पीएसी के मैदान में दौड़ लगा रहा था 12 वा राउंड चल रहा था तभी अचानक नितिन गिर गया नितिन के पैर में चोट आ गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।