बरेली । जंक्शन पर लोको पायलट 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी मुख्य मांग है कि उनके माइलेज रेट में 25% की वृद्धि की जाए। लोको पायलटों का कहना है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 50% तक पहुंचने पर सभी कर्मचारियों के टीए में 25% की वृद्धि की है, लेकिन उनके माइलेज रेट में कोई वृद्धि नहीं की गई है। लोको पायलटों ने स्पष्ट किया है कि उनकी हड़ताल से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और वे भूखे रहकर भी अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। यह हड़ताल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के आह्वान पर की जा रही है। लोको पायलटों का आरोप है कि उनसे 60 घंटे तक काम करवाया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। एक लोको पायलट ने 60 घंटे बाद जब ट्रेन को बीच में रोक दिया तो उसे टॉर्चर किया गया, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और अब वो अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। हड़ताल में अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की और उक्त कार्यक्रम में मंडल सचिव एस के चौरसिया, मंडल कोषाध्यक्ष अनूप वैश्य, मंडल संयुक्त सचिव सोमवीर यादव, शाखा सचिव अभय कुमार, हेमंत कुमार, पवन कुमार, अभिषेक मिश्रा, सूर्यकांत, धनंजय, राजेश, विकाश, निज़ाम हसन, हरेंद्र, सुमित, सहित लगभग 150 रनिंग स्टाफ शामिल हुए।