बरेली। पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन में हुई चोरी की घटना में लगभग 10 लाख रुपये कीमत का बैग चोरी हो गया है। यह घटना रात लगभग 3:20 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस को एक 10 या 12 साल के लड़के के साथ दो अन्य लोगों पर शक हो रहा है। बैग में दस लाख रुपये नकद, लिफाफे और गहने होने का दावा किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक बिना नंबर प्लेट वाली टूर एंड ट्रेवल्स की कार भी घटना स्थल पर मौजूद थी, जिस पर पुलिस का शक है। फहम लॉन में इससे पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते पुलिस को लान के किसी कर्मचारी पर भी शक हो रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। यह घटना थाना बारादारी क्षेत्र के चौकी रुहेलखंड के अंतर्गत आती है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए कदम उठा रही है।