बरेली। थाना प्रेमनगर के सुर्खा निवासी पूजा कश्यप पत्नी स्व राजीव कुमार ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया की वह 27 जनवरी को अपने मायके में थी उसने पति राजीव को कई फोन किए पर फोन नहीं उठा तब पड़ोस में फोन कर जानकारी लेने को कहा तो पता चला कि राजीव ने पँखे से फाँसी लगा ली है प्रार्थनी ने बताया कि 28 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम सँस्कार कर दिया और 29 जनवरी को म्रतक राजीव की डायरी से सुसाईड नोट निकला जिसमें आरोपियों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित करना लिखा है जिसके चलते पति ने आत्महत्या कर ली जबकि म्रतक आरोपियों के दवाब में काफी रकम दे चुका था जिसमें राजीव को परेशान न करने के बदले प्रार्थनी के भाई ने भी पैसों में मदद की थी। प्रार्थनी का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जबकि आरोपी खुलेआम धमकियां देते घूम रहे हैं।