बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रेक्टिस ना करने के संबंध में आहूत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिन सरकारी चिकित्सकों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एन0पी0ए0) मिल रहा है, वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिन सरकारी चिकित्सकों को एनपीए मिल रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत व अन्य सरकारी चिकित्सक जो नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एन0पी0ए0) ले रहे हैं, वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संविदा पर कार्यरत सरकारी चिकित्सकों को एनपीए नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि जो भी सरकारी चिकित्सक नॉन प्रैक्टिस अलाउंस ले रहे हैं उनकी सूची बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।