बरेली। कम्पोजिट विद्यालय सिंधौली में न्याय पंचायत स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान माडल प्रदर्शनी व संकुल बैठक का आयोजन न्याय पंचायत के सभी शिक्षक व प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज गंगा प्रसाद गौतम का स्वागत किया गया तथा ग्राम प्रधान सुनीता कश्यप को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया कार्यक्रम के अंत में सामान्य ज्ञान परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा जिला उपाध्यक्ष रमेश मौर्य ने की। इस मौके पर अरविंद गंगवार, जमशेद अनवर , उमाशंकर , सुरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, संगीता चौरसिया, रुचि गंगवार, हरिमोहन सिंह, सुनील कुमार, शीतल मौर्य, रेखा मौर्य, पूजा, विजयपाल, ओमकार, शैलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भोले राम प्रजापति, नसरीन बानो, करिश्मा कौशिक, मोहम्मद जकि अंसारी,मोहम्मद इलियास, राजीव कुमार, रोशन लाल, दिनेश कुमार व न्याय पंचायत सिंधौली के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।