बरेली। थाना शेरगढ़ के ग्राम शाहपुर निवासी एक महिला ने बताया कि एक काश्तकारी आराजी ग्राम गहलुई में जमीन है। उक्त जमीन पर मनीश कुमार पुत्र भूमि प्रकाश, ग्रीश पुत्र टीकाराम, नरोत्तम पुत्र राम स्वरूप, अमरनाथ पुत्र श्याम लाल व टीकाराम, अरविंद कुमार अपनी हेकड़ी व दबंगई से कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि 16 फरवरी 2025 को आरोपी हाथों में लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंच गए और गन्ना गाड़ दिया विरोध करने पर आरोपियों ने बंधक बनाकर छेड़छाड़ शुरू की और मारपीट की शोर मचाने पर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग आ गए जिन्होंने पीड़िता को उपरोक्त लोगों से बचाया तब आरोपी पीड़िता का मोबाइल छीन कर भाग गए इतना ही नहीं मौका पा कर बलात्कार की धमकी भी दे गए हैं। पीड़िता ने बताया कि उन्हें जानमाल का खतरा है इस लिए आरोपियों पर कार्यवाही व पीड़ित पक्ष की सुरक्षा की मांग की है।