बरेली । थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गाँव अहियापुर मानपुर में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान ग्रामीणों ने समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों ने गाँव में भारी उत्पात मचा रखा है, जिससे कई वृद्ध महिलाएं और बच्चे बुरी तरह काटे जा चुके हैं। कुछ महिलाएं बंदरों के हमले के कारण छत से गिरकर घायल भी हो चुकी हैं।समाजवादी मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बंदरों को पकड़ने और गाँव की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इसके अलावा, ग्रामीणों ने आधार कार्ड संशोधन, किसान रजिस्ट्री और किसान सम्मान निधि के नाम पर हो रही उगाही की शिकायत भी की। ज्ञापन देने वालों में यशवीर सिंह यादव, मुकेश यादव, दीपेंद्र यादव, विवेक गुर्जर, गिरीश कुमार, केशव दिवाकर, शनि दिवाकर, पुष्पेंद्र कुमार और सुभाष सिंह गुर्जर जैसे कार्यकर्ता शामिल थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने और भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान करने की मांग की है।