बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के नगर सिरौली स्थित कैंप कार्यालय पर प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कपूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी जन नायक कपूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कपूरी ठाकुर जी का सादा जीवन ,सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार थे जिस कारण सभी लोग उनको पसंद करते थे कपूरी ठाकुर जी सदैव दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रत्यनशील रहे संघर्ष करते रहे वह बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए और विकास को गति देने के लिए उन्होंने बिहार के लोगों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं अपने कार्यकाल में चलाई उनके इस योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उपस्थित कांग्रेस जनों में रियाजुल प्ररधान, युसूफ नन्हे, रिंकू बाल्मीकि, मुस्तकीम अली, नाजिम खान, सनावर खान, सचिन ,नितिन ,इसाक बैग, रिजवान खान, पप्पू भाई , बंटी वाल्मीकि आदि कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करे।