बदायूँ। बिलुमिंगड़ेल स्कूल में आज सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। आज कक्षा 12 की प्रथम परीक्षा शारीरिक शिक्षा की हुई। ब्लूमिंगडेल विद्यालय में बच्चों की गेट पर चेकिंग करने के बाद बच्चों को अंदर भेजा गया। स्कूल प्रबंध ने परीक्षा में भाग ले रहे सभी बच्चों को शुभकमनाएं दी हैं शारीरिक शिक्षा का पेपर ईजी आया,परीक्षा देने के बाद बच्चों के चेहरे खिले दिखे। बच्चों ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा हुआ, ब्लूमिंगडेल स्कूल में टिथोनस और फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल के बच्चो ने आज 12वीं कक्षा का शारीरिक शिक्षा की परीक्षा दी। इसके अलावा एच पी इंटरनेशनल स्कूल,मदर एथीना स्कूल,बी आर बी स्कूल,उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल,बिल्सी के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में भो परीक्षा कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से हुई। स्कूलों में काफी बेहतर व्यवस्था रही। सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को गेट पर रोक कर तलाशी ली गई उसके बाद अंदर एंट्री दी गई।