बरेली। भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा राष्ट्रीय महासचिव शोयब इजहार खान के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया। शोएब इजहार खान ने बताया कि बहेड़ी के मोहल्ला नूरी नगर निवासी नासिर, शारिक, आसिफ व शाकिर पुत्रगण मोहम्मद साबिर के विरुद्ध एक मुकदमा जाकिर पुत्र शमशुल हक द्वारा दर्ज करवाया गया है जो कि फर्जी तरह से करवाया गया है पीड़ित नासिर का आरोप है कि बहेड़ी सीएचसी व जिला अस्पताल से सांठ गांठ करके मेडिकल रिपोर्ट में कान का पर्दा हमेशा के लिए नश्ट की रिपोर्ट बना दी हैं आरोप है कि वह रिपोर्ट डॉक्टरों से साठगांठ करके बनवाई गई है क्योंकि किसी प्रकार की कोई मारपीट हुई ही नहीं है। ज्ञापन के जरिए मेडिकल की पुन्हा जांच करवाने व फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन देने वालों में आसिफ, अनुज ठाकुर, अरहान, शारिक व नासिर मौजूद रहे।