बरेली। उप्र संगीत नाटक अकादमी और एसआरएमएस रिद्धिमा की ओर से चार दिवसीय संभागीय नाटक समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह का आरंभ मंगलवार 18 फरवरी को प्रसिद्ध लेखक, कहानीकार सागर सरहदी लिखित नाटक मसीहा से होगा. कन्सर्ड थिएटर लखनऊ की ओर से प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन अनुपम बिसारिया ने किया है। 19 फरवरी को इमेन्स आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी लखनऊ की ओर से नाटक एक इंस्पेक्टर से मुलाकात का मंचन किया जाएगा। जेबी प्रीस्टले लिखित और सुदीप चक्रवर्ती निर्देशित इस नाटक का रूपांतरण सुरेंद्र शर्मा और प्रतिभा शर्मा ने किया है, 20 फरवरी को गगनिका सांस्कृतिक समिति शाहजहांपुर की ओर से मीराकांत लिखित नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर का मंचन होगा. इसका निर्देशन कप्तान सिंह कर्णधार ने किया है। संभागीय नाटक समारोह का समापन 21 फरवरी को सुप्रसिद्ध व्यंगकार स्वर्गीय केपी सक्सेना लिखित नाटक बाप रे बाप से होगा। कृति सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ की ओर से प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन सुनील सोनू ने किया है। संभागीय नाटक समारोह में प्रतिदिन नाटकों का मंचन शाम 5 बजे से होगा और इसमें दर्शकों का प्रवेश निशुल्क है।