बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के ग्राम नरऊ बुर्जुग में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वास्थ्य साधना दिवस का आयोजन कर विविध प्रकार के योगासन प्राणायाम और व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पौधरोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के द्वारा शुद्ध वायु की स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता समझाई। मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने निरोग रहने के लिए योगासनों व प्राणायाम का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला और बाद में प्रशिक्षक के रूप में प्रमुख योगासनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर इस अवसर पर रोशनी, खुश्बू माहेश्वरी,प्राची, हर्षित,सलोनी, अंकुश, उर्मिलेश, दिशा, आकाश कुमार, दीक्षा, सुरभि भारती, अंश, हरिओम, अमित, अनन्या सक्सेना, ओमेंद्र सिंह, अस्मिता सागर, ज्योति, मुस्कान,आयुष,दीपांशु , मोहन, सृष्टि भारती आदि उपस्थित थे।