बरेली । पूरे प्रदेश में पीडीए पंचायतों के माध्यम से सपा पिछड़े – दलित – अल्पसंख्यक, आधी आबादी को पार्टी के पक्ष में एकजुट करने की मुहिम में जुटी है। इसी कड़ी में बरेली महानगर में महानगर अध्यक्ष शमीम. खाँ सुल्तानी के नेतृत्व में शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए पंचायतों का दौर चल रहा है। आज इसी क्रम में कैंट विधानसभा के एज़ाज़नगर सेक्टर में तथा शहर के कटघर सेक्टर में कार्यक्रम क्रमशः लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मेराज़ अंसारी व पार्षद अब्दुल सलीम अंसारी द्वारा आयोजित किए गए जिसका संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा पीडीए समाज अगर एकजुट हो गया तो 27 में अखिलेश ही सत्ताधीश होंगे तब भाजपा की तानाशाही और साम्प्रदायिक सोच से प्रदेश को निजात मिलेगी, प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा भाजपा का विकास का कोई एजेंडा नहीं है यह लोग केवल झूठ और फरेब की राजनीती करते हैं, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। सुल्तानी ने कहा आज देश में, प्रदेश में और शहर में भाजपा की सरकारें हैं लेकिन यह लोग कोई विकास नहीं करा पा रहे हैं भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी मैं आकंठ डूबे यह लोग जनता का भला नहीं कर सकते। शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर बरेली के अंदर केवल 4 सड़के बनाकर खाना पूर्ति कर दी गई, नगर निगम जिसकी जिम्मेदारी शहर के विकास की है उसी की इमारत के निर्माण में दाल में काला दिखाई दे रहा है। शहर के लोगों को बेतहाशा बढ़ें हुए टैक्स की मार झेलनी पड़ रही है हम लोग इसकी लड़ाई भी लड़ रहें हैं। इस मौके पर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कहा कि नौजवानों को अच्छी शिक्षा मिलें , प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं हों तथा रोजगार के अवसर युवाओं को मिलें और प्रदेश का बिना भेदभाव विकास हो अखिलेश यादव की यह सोच तभी फलिभूत होगी ज़ब सपा सत्ता में आएगी इसलिए धर्म, जाति अगड़े और पिछड़े का भेद मिटाकर सभी लोग सपा को मजबूत करें। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार व गोविन्द सैनी, सैफ वली खाँ, हरिओम प्रजापति, नवीन कश्यप, शाहरुख़ अंसारी, नाजिम कुरैशी, रेहान अंसारी, शिवम प्रजापति, मों. आरिफ़, शादाब खान, छोटे नेता, पार्षद एडवोकेट अब्दुल सलीम, पूर्व पार्षद मेराज़ अंसारी, ज़हीर खान, आफ़ताब आलम, गुल्लन खां, ब्रजेश यादव समेत बड़ी संख्या में तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।