बदायूं। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर में स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से अंतःकरण शुद्ध, आचरण और भावनाएं पवित्र हो जाती हैं। उत्कृष्ट कार्यों से समाज में सम्मान मिलता है। प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी ने कहा कि बच्चे परिश्रम करें, स्वाध्याय करें। महान लक्ष्य को पाएं। प्रीती माहेश्वरी के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में स्काउट-गाइड शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। हिना अनवर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अर्जुन यादव, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।