उझानी :-उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष बदायूं में संचालित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की एडवोकेसी मीटिंग /कार्यशाला का आयोजन खंड विकास कार्यालय उझानी के सभागार में आयोजित की गई । कार्यशाला का शुभारंभ एस डीएम सुश्री नम्रता जी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कप्तान सिंह यादव एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद जावेद, एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार ,एमओआईसी उझानी डॉ राजकुमार गंगवार , खंड विकास अधिकारी सर्वज्ञ अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख शिशु पाल सिंह शाक्य के द्वारा किया गया । उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया और मोमेंटो भेंट किए गये। डॉक्टर कप्तान सिंह ने कहा कि एचआईवी- एड्स जानलेवा बीमारी है। लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है, जिससे इस बीमारी की चपैट में आने से बचा जा सके। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने की बात की गई एवं संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के बारे में भी बताया गया। डॉक्टर विनेश कुमार द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों को बताया गया एचआईवी एड्स जैसी बीमारी से कैसे बचा जा सकता है मीटिंग / कार्यशाला में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र काउंसलर राजेश कुमार सागर, एल टी दिनेश कुमार पाली,रोहित सक्सेना , ओआर डब्ल्यू आकाश सक्सेना,अमन कुमार, फैमिली प्लानिंग काउंसलर मोहित,सीएचसी आईसीटीसी काउंसलर रेशम वती , टीआईएन दिशा ,कलस्टर बरेली , शिवम रस्तोगी, एवं समस्त आशाऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी बदायूं एवं सभी स्वास्थ्य विभाग स्टाफ आदि उपस्थित रहे!