ईपीएस 95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने की मंडलीय बैठक

बरेली । सोमवार को पुराने बस स्टैंड बरेली पर ई पी एस 95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली के चारों जिले बरेली, शाहजहांपुर , पीलीभीत और बदायूं के सभी विभागों के पेंशनर्स की बैठक ए के अरोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन राम प्रकाश शर्मा ने किया। बैठक में परिवहन निगम ,गन्ना मिल ,रबर फैक्ट्री, यूपी एग्रो और सिंचाई विभाग आदि विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जयप्रकाश मेहरोत्रा ने सुझाव दिया कि हमें मंडल में एकता बनाए रखने के लिए हम ओम प्रकाश शर्मा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से नये पदाधिकारी गण चुनने की मांग की चुनौती को स्वीकार करते हैं ताकि सार्वजनिक प्रक्रिया से सर्वमान्य और नेतृत्व की क्षमता रखने वाला सक्रिय पदाधिकारी मिलने पर अलग अलग ग्रुप की संभावना नहीं रहेगी। अशोक कुमार मिश्रा ने सुझाव दिया कि 28 फरवरी के उपरांत हमें बड़ी संख्या में एकत्र होकर काली पट्टी बांध कर माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित न्यूनतम पेंशन 7500 + डी ए आदि की स्वीकृति के अभाव में पेंशन योजना में जमा धनराशि ब्याज सहित वापसी, एमएलए, एमपी पेंशन बन्द करना, इच्छा मृत्यु स्वीकार करने का ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से भेजना चाहिए ताकि हमारे अधिकार भावनाओं का संज्ञान शासन को पहुंचे । महेश कुमार अग्रवाल ने सुझाव दिया कि जब तक हमारी न्यूनतम पेंशन रुपए 7500 +डी ए की घोषणा नहीं की जाती हम कोई सदस्यता शुल्क नहीं लेंगे और न ही देंगे । सर्वसम्मति से उक्त सुझावों का समर्थन किया गया । आर पी शर्मा ने सभी से अनुरोध किया कि कोई अलग ग्रुप बरेली मंडल में नहीं बनेगा हम ई पी एस 95 पेंशनर्स हैं केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अशोक राउत के निर्देशन में संघर्ष करते आ रहे हैं करते रहेंगे । यदि चुनाव किया जाता है तो चुनाव में भी भाग लें और माननीय कमांडर साहब का सपना साकार कर अपने पेंशन का अधिकार प्राप्त करें। एकता और संघर्ष सफलता की कुंजी है। सुनील कुमार कंचन जी ने कहा कि हम पहले से ही पक्षपात रहित सार्वजनिक चुनाव के पक्षधर हैं किन्तु विश्वास है कि प्रदेश नेतृत्व अपनी कूटनीति के कारण अपने चहेते चेहरों को लाने की लालसा में बरेली मंडल में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहेगा।सभा को सुरेन्द्र कुमार शर्मा,वेद पाल सिंह, दीनानाथ गंगवार, एस के भारती, कैलाश नाथ त्रिभुवन सरन शर्मा, शिशुपाल सिंह आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।श्रीमुजक्किर भाई ने कहा सर्वमान्यता हेतु मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव होना चाहिए। अंत में ए के अरोरा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी से धैर्य और संयम से अपने केंद्रीय नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए 28 फरवरी के उपरांत केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों की प्रतीक्षा करने को कहा।
अंत में जिला अध्यक्ष बरेली सन्त प्रकाश शर्मा की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना कर सभा विसर्जन किया गया।