बदायूँ। युवा मंच संगठन क़े अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता क़े द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय पतंग फैस्टिबल 2025 क़े फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि युवा मंच संगठन क़े संरक्षक कुंवर संदीप राठौर उर्फ़ टिंकू भईया रहे। विशिष्ठ अतिथि सर्वेश चंद्र गुप्ता रहे ।जिन्होंने पतंग प्रतियोगिता क़े विनर खिलाड़ियों को ट्रॉफी मैडल सर्टिफिकेट उपहार प्रदान किये।पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता क़े विनरों मे प्रथम पुरस्कार विजेता टीम रही डाक्टर बंटी और फरज़ान खाना जिन्होंने जिला स्तरीय पतंग फैस्टिबल की प्रतियोगिता जीतकर फर्स्ट प्राइज़ की ट्रॉफी जीत कब्ज़ा जमा लिया।दूसरे नंबर जिला टीम पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता रही जोएव और उजैफ रहे की जिन्होने सेकेंट ट्रॉफी जीतीतीसरे नंबर की ट्रॉफी जीत कर शाहरुख और सलीम खाना ने अपना कब्ज़ा जमायापूरी पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता मे बैस्ट पतंग पेंचों का अवार्ड उजैफ भाई को को मिला।पुरे पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता की बेहतरीन एम्पायरिंग – मुन्ना भाई और लल्लू भाई ने की स्कोरिंग एवं कमेट्री – तारिक नबाब ने कीमंच का संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया। इस मौक़े पर युवा मंच संगठन क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने समाजिक संदेश देते हुये कहा की चाइनीज माजे का प्रयोग कोई भी पतंग उडाने वाले ना करें चाइनीज माझा भारत मे भारत सरकार क़े द्वारा बैन है और इसका प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है चाइनीज माझे क़े प्रयोग करने पर जेल या भारी जुर्माना भी सकती है इसके प्रयोग से कई जीव जन्तिओं पक्षीयों और इंसानों की जान जा चुकी है बदायूं का पूरा पतंग फैस्टिबल कॉटन क़े सूती कपड़े से निर्मित माझे से हुआ हम सब चाइनीज माझे क़े प्रयोग का कड्डा विरोध करते है सम्पूर्ण आयोजन को सफलता करने क़े सभी का आभार धन्यवाद लिये इस अवसर पर सुनील अरोड़ा डॉक्टर राजीव सक्सेनाअशरफी लाल रणवीर यादव अजय दिवाकर कुशाग्र मौर्य नसीम खा नदीम नितिन दिवाकर आदि दर्ज़नो की संख्या मे उपस्थित रहे