बरेली। जनपद के तीन ब्लाक फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद (भमोरा) में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन एमडीए, आईडीए अभियान चलेगा । जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे । सोमवार को अभियान का शुभारम्भ बरेली के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने ब्लॉक क्यारा के ग्राम करगैना में फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करके किया। डा. शर्मा ने कहा कि यह अभियान लिम्फेटिक फाईलेरियासिस के उन्मूलन के लिए चलाया गया है जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है । यह गंभीर और लाइलाज बीमारी है जो कि मच्छरों द्वारा फैलती है। डॉ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह आईडीए अभियान में भाग लें और फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें। यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और लिम्फेटिक फ़ाइलेरियासिस के प्रसार को रोकने में मदद करेंगी और समुदाय को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी । यह दवाएं निशुल्क खिलाई जाएँगी | राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि फ़ाइलेरियारोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिला और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर सभी को खिलानी है । इसलिए लोगों को यह भी बताएं कि दवा का डिपो आशा कार्यकर्ता के घर पर होगा । इसलिए जो लोग भी किन्हीं कारणों से दवा खाने से वंचित रह जाते हैं तो वह आशा कार्यकर्ता के घर जाकर दवा का सेवन कर सकते हैं । फ़ाइलेरिया संक्रामक बीमारी है इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति फ़ाइलेरिया रोधी दवा के सेवन से वंचित रह जाता है तो वह अन्य स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर सकता है । इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सौरभ सिंह, बीसीपीएम मनोज कुमार, एसएमआई सूरज प्रकाश, समस्त मलेरिया इंस्पेक्टर, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ पी वी कौशिक, सहयोगी संस्था पाथ और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल पीसीआई के जनपद प्रतिनिधि मौजूद रहे ।