बरेली । पुलिस ने 116 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये के लगभग की है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। इस बारे में एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया है। इज्जतनगर थाना पुलिस ने 15 मोबाइल, कोतवाली पुलिस ने 11 मोबाइल,भुता पुलिस ने 10 मोबाइल, फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने 6 मोबाइल, बहेड़ी थाना पुलिस ने 6 मोबाइल, नवाबगंज पुलिस ने 3 मोबाइल, सीबीगंज थाना पुलिस 3 मोबाइल, विशारतगंज पुलिस ने 2 मोबाइल, और अलीगंज थाना पुलिस 1 मोबाइल, वही सर्विलांस सेल ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं। खोए हुए मोबाइल फोन मिल जाने के बाद पुलिस प्रशासन की जमकर सराहना हो रही है। पुलिस ने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी साइबर या मोबाइल संबंधित अपराध की तुरंत सूचना दें।