बरेली । थाना बिथरी चैनपुर ग्राम नवदिया झादा निवासी दिलीप पुत्र सतपाल ने एक तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के आंगन से 4 भैंसें चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर, में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर उड़ला नहर के पास जंगल में रास्ते से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नईम पुत्र अनसार उर्फ अलीजान निवासी ग्राम पदारथपुर थाना बिथरी चैनपुर, मौहम्मद नवी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम उड़ला जागीर थाना बिथरी चैनपुर , इकवाल अली पुत्र पप्पू शाह निवासी ग्राम श्याम नगर गोटिया थाना बिथरी चैनपुर , सरीफ पुत्र शब्वीर कुरैशी निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना शाही को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अदद कुल्हाडी, एक अदद छुरी, बांका व रस्सी व 18,600/- रुपये व एक पिकअप गाड़ी UP25GT4363 बरामद हुयी है। पिकअप गाड़ी को नियमानुसार सीज किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने 22 जनवरी की रात्रि में ग्राम नवदिया झादा से 4 भैसे चोरी की थी। जिनको हम लोगो ने 40-40 हजार रुपये में मौहम्मद शानू पुत्र मौहम्मद रहीस अहमद निवासी ग्राम मुडिया जागीर थाना देवरनिया जनपद बरेली को बेचा था। जो रुपये मिले थे, हम सभी लोगों ने आपस में 10-10 हजार रुपये बांट लिये थे। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों व जनपदों से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अभिषेक कुमार प्रभारी निरीक्षक, वउनि देवेन्द्र सिंह , उनि हरेन्द्र प्रताप सिंह , हेका तिरमल सिंह , कांस्टेबल मुर्तजा हसन मौजूद थे।