बरेली। वार्ड 43 आकाश पुरम के पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर के पास क्षेत्र की महिलाओं ने कम राशन मिलने को लेकर शिकायत की थी जिसमें चार सरकारी राशन की दुकान पर पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर गए साथ में पूर्वी मंडल महामंत्री चरन सिंह सोनकर बूथ अध्यक्ष महेश सोनकर बूथ अध्यक्ष शुभम सोनकर लोटन सिंह यादव जिसमें राशन की दुकान पर 2 से लेकर 3 किलो राशन कम दिया जा रहा था कोटेदारों का कहना है कि हमको ऊपर से ही राशन कम मिलता है और हमें ऑफिस वालों को समझना भी पड़ता है । क्षेत्र के लोगों एवं कहना है जब से नए सप्लाई इंस्पेक्टर मोहम्मद काशिफ आए हैं तब से ज्यादा राशन कट रहा है । पहले पूरा राशन तोलकर पर्ची निकाल लेते हैं उसके बाद 1 किलो 2 किलो 3 किलो राशन कम कर देते हैं । प्रधानमंत्री मोदी, योगी जी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को दिया जा रहा है लेकिन जिसमें सरकारी तंत्र लापरवाही और भ्रष्टाचारी की वजह से गरीब लोगों को बहुत सी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है गरीबों का तन पेट काटा जा रहा है । दो महीने पहले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं जिला अधिकारी को पत्र लिख कर दिया था कि मेरे वार्ड में कोई भी सरकारी राशन की दुकान नहीं है जिससे महिलाएं बहुत दूर से सर पर रखकर राशन लेकर जाती है । लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी से मैंने कई बार कहा आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई अभी दो दिन पहले ए आर ओ मोहम्मद याकूब ने मेरे सामने बिना जांच किए जिला पूर्ति अधिकारी के सामने कहा कि साहब वहां दो-दो सरकारी गल्ले की दुकानें हैं जबकि पूरे वार्ड में एक भी सरकारी राशन की दुकान नहीं है। अब सरकारी गल्ले की दुकान वालों में पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर से आश्वासन कर दिया है कि हम किसी भी लाभार्थी को कम राशन नहीं देंगे शिकायत करने वाली महिलाएं कुसुम, सावित्री राठौर, मोरकली प्रजापति, प्रेमवती ,शीला देवी, मीना सोनकर, रेनू ,प्रीति प्रजापति, मुन्नी आदि मौजूद।