बदायूँ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत उल्लास कार्यक्रम में संगीतकार डॉक्टर मदन मोहनलाल को सम्मानित किया गया। डॉक्टर लाल उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भी हैं। पूर्व कुलपति साहित्य कुमार नाहर, अकादमी अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत, निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर ने डॉ मदन मोहन लाल को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत उल्लास कार्यक्रम में बरेली संभाग की प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर मदन मोहन लाल के सफलतापूर्वक संयोजन के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ लाल बदायूं के नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज से संगीत विभाग से अवकाश प्राप्त है। उन्हें इससे पहले भी राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों से नबाज़ा जा चुका। संगीत में एक लंबा अनुभव है।