बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए एक बयान में कहा कि फिलिस्तीन के शहर गाजा को लेकर अमेरिका के राष्ट्रीयपती ट्रम्प ने दुनिया के सामने एक फौरमुला रखा है, कि गाजा के रहने वाले लोग पड़ोसी देशों में चलें जाएं, जैसे मिस, शाम , लबनाश आदि पड़ोसी देश। और अमेरिका इस शहर को अपने कंट्रोल में लेकर निमणा कार्य करेगा। अमरीकी राष्ट्रपति की इस तजवीज को मुसलमान खारिज करते हैं, दुनिया के तमाम मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम देशों ने भी ट्रम्प के फौरमुले को नामंजूर कर दिया है। जबकि खुद गाजा में रहने वाले लोगों ने भी इस तजवीज को कबूल करने से मना कर दिया है। मौलाना ने कहा कि अमेरिका में सत्ता संभालने वालो के चेहरे बदलते रहते हैं मगर नितियां कभी नहीं बदलती। अमेरिका वो देश है जो मानवता की दूहाई देता है, वो एक तरफ खाने के पैकेट बटवाता है तो दूसरी तरफ जंग करने के लिए गोला बारूद देता है।उसकी हमेशा लडाओ और हुकूमत करो की पौलिसी रही है। वो एक तरफ मुस्लिम देशों से अच्छे रिश्ते बनाने की बात करता है वहीं दूसरी तरफ इसराइल का मुकम्मल समर्थन करता है , अमेरिका की दोगली पौलिसी अब दुनिया समझ गई है। मुसलमानो को ट्रम्प से कुछ भी उम्मीदे नहीं रखनी चाहिए। मौलाना ने आगे कहा की भारत का मुसलमान गाजा के मुसलमानो की इस मुश्किल घड़ी में हमदर्दी का इजहार करता है , और भारत सरकार की हमदर्दीया भी फिलिस्तीनयो के साथ है।