बरेली। केसीएमटी की एनएसएस स्वयंसेविका मुस्कान ने कर्तव्य पथ, दिल्ली पर आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर बरेली और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में शामिल होकर उन्होंने कॉलेज और जिले को गर्व का अनुभव कराया। मुस्कान को इस प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे केसीएमटी परिवार के लिए गर्व की बात है। मुस्कान ने इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों के साथ अनुभव साझा किए और देश की संस्कृति, एकता और अनुशासन को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त किया। मुस्कान ने 30 दिवसीय शिविर के दौरान कठिन परेड अभ्यास किया, विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लिया और अन्य राज्यों के स्वयंसेवकों के साथ रहकर उनके रीति-रिवाजों और परंपराओं को जाना। यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक और सीखने योग्य रहा। मुस्कान की इस शानदार उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए खंडेलवाल कॉलेज में विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर .के. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना सहित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मुस्कान को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। मुस्कान की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।