युवा मंच संगठन के सात दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव का समापन,विजेताओं को पुरस्कृत किया

बदायूँ। युवा मंच संगठन क़े द्वारा आयोजित सात दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव 2025 के साथवें दिन कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शाक्य शेखपुर विधानसभा पूर्व विधायक एवं विशिष्ठ अतिथि रामबचन गुप्ता एआरटीओ बदायूं रहे विशेष अतिथियों मे ब्लड बैंक प्रभारी शिवम रस्तोगी व्यपार मंडल ज़िलाध्यक्षज के बी गुप्ता एवं भारतीय वैश्य महासभा क़े बदायूं जिलाध्यक्षस्ज अरविंद गुप्ता हरी अग्रवाल यशपाल अरोरा सर्वेश चंद्र गुप्ता नीलेश साहू सलीम मियां मुन्ना भाई अनिरुद्ध राय सक्सेना आदेश यादव ने माँ शारदे की प्रतिमा क़े समक्ष ज्योति प्रज्ववलित कार्यक्रम को अग्रसर किया।कार्यक्रम मे अतिथियों क़े द्वारा दौड़ शतरंज एवं पतंग फैस्टिबल क़े प्रतिभागियों और विनरों को सर्टिफिकेट मैदल ट्रॉफी फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शाक्य पूर्व विधायक शेखपुर ने खिलाड़ियों प्रतिभागियों आदि को सम्बोधित करते हुये कहा सात दिवसीय पतंग शतरंज दौड़ प्रतिस्पर्धा एवं सैलिब्रटी क्रिकेट लीग का पूरा आयोजन तारीफ क़े काबिल है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये आज क़े समय मे खेलों मे खिलाड़ियों क़े लिये बहुत उच्च स्थान और उपाधियां है जिससे खिलाड़ियों देश दुनिया जानेगी खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडियाइस अवसर कार्यक्रम क़े विशिष्ठ अतिथि एआरटीओ बदायूं रामबचन गुप्ता जी ने कार्यक्रम क़े समापन सत्र मे युवा संसद क़े कार्यक्रम मे युवाओं को सम्बोधित करते हुये ट्रैफिक यातायात सड़क सुरक्षा क़े नियमों का पालन करने की सलाह देते हुये कहा क़े युवा अधिक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाये और वाहनों क़े प्रपत्र पूर्ण रखे और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।मंच का संचालन कार्यक्रम आयोजक युवा मंच संगठन क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने किया और बताया की पतंग प्रतियोगिता का फाइलन मुकाबला शेष है जो रविवार को होगा।लक्ष्य रूद्र अच्युत विपिन ने संगठन संगठन विस्तार मे 204 युवाओं की अपनी टीम के साथ संगठन विस्तार किया।इस अवसर पर सर्वेश चंद्र गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा सलमान गद्दी आदेश यादव अजय दिवाकर कुशाग्र मौर्य मोहित गौतम लक्ष्य गुप्ता रूद्र शर्मा रणवीर यादव दिलीप राजपूत अनुज मिश्रा लखन गुप्ता आकाश यादव शिवांक पांडे बॉबी गौतम सोनू सक्सेना बंटी मौर्य अक्षय शर्मा सक्षम भारद्वाज गोलू नेगी सुमित आर्या अंशुमन पांडेय पुष्पेंद्र दिवाकर प्रमोद पाल रीना देवी ऋतिक सोलंकी विजय सिंह ललित मौर्य संजय राजपूत आदित्य यादव ऋषभ सक्सेना प्रियम मिश्रा कोच कंचन सक्सेना दीप्ती मिश्रा सौमनी मौर्या प्रदीप यादव आदि सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित रहे।