बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई का तृतीय एकदिवसीय शिविर सड़क सुरक्षा अभियान के रूप में सम्पन्न हुआ। एनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश को लेकर राजकीय महाविद्यालय से संतोष तिराहा होते हुए भामाशाह चौक तक जनजागरुकता रैली निकाली । छात्र छात्राओं ने भामाशाह चौक, मैकूलाल तिराहा, संतोष तिराहा और आवास विकास तिराहे पर ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोक कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का सन्देश दिया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए निवेदन किया। रैली को एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का नेतृत्व रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने किया। महाविद्यालय में आयोजित बौद्धिक सत्र में सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण विषय पर गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय की वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सरिता गौतम ने कहा कि भारत में सर्वाधिक मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं जो वाहन चालकों की घोर लापरवाही का परिणाम है। डॉ सरिता ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर, नशा से मुक्त वाहन चालक सड़क दुर्घटना से खुद बच सकते हैं और लोगों और अन्य निर्दोष जनता के जान की रक्षा कर सकते हैं। बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ सरिता, डॉ जुनैद आलम, डॉ राशेदा खातून आदि उपस्थित थे। रैली में अमित कुमार, आदेश,पवन कुमार,आयुष, दीपांशु , महजबीन, अमन, मोहन, उपासना, सृष्टि, खुश्बू माहेश्वरी, राजलक्ष्मी, अकाश कुमार, शीतल, राजश्री, रचित शर्मा, मुस्कान राणा आदि 100 स्वयंसेवियों ने भाग लिया ।