बदायूं – गौरक्षा नारी रक्षा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ए एस मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में बदायूं जनपद की गौशालाओं व गौ वंश की दुर्दशा से जिलाधिकारी के नाम शिकायत पत्र देने पहुँचे जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कल्पना जायसवाल को ज्ञापन दिया जनपद में गोवंश की दुर्दशा पानी खानपान रहन-सहन की कमी से मार रहे गोवंश के बारे में अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर यदि कार्य किया जाये तो गायों की रक्षा करने उनके रहन-सहन खानपान की कमी से कोई भी गौ माता दम नहीं तोड़ेगी व्यवस्था सुचारू रूप से जिम्मेदार अधिकारियों की कमी के चलते नहीं हो पा रही है, शासन द्वारा इतना धन खर्च किया जाता है जमीनी स्तर पर उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है, सदुपयोग सुनिश्चित कराया जाये और आम नागरिकों को गौ संरक्षण के लिए जागरूकता लानी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मयंक प्रताप सिंह एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष गोविंद राणा, मंडल महासचिव शैलेंद्र सिंह , अमित कुमार सिंह एडवोकेट आशुतोष कुमार, मयंक सिंह, महावीर सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !