बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल ने व्यापारी हित में अपने सदस्यों के लिये हेल्थ कार्ड जारी करने व अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये बैठक में लिये । जनकपुरी स्थित अवध प्लाज़ा में नानक चंद एण्ड कम्पनी प्रतिष्ठान पर उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल (पंजी.) की मासिक बैठक संपन्न हुई । अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में संगठन की सर्वसम्मति व सहमति से व्यापारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने निम्नमहत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला व्यापारी हित व जनहित में संकल्पित संगठन आज सर्वसम्मति व सहमति से ये निर्णय लेता है की संगठन से जुड़े प्रत्येक सदस्य की व्यापार,सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए प्रत्येक सम्मानित साथी का हेल्थ कार्ड जारी करेगा । हेल्थ कार्ड में प्रत्येक सम्मानित सदस्य की किसी दुर्घटना व आकस्मिक बीमारी से इलाज में क्षतिआपूर्ति के आधार पर ₹10,000 न्यूनतम की धनराशि सहयोग के रूप में दी जायेगी । हेल्थ कार्ड संगठन के सक्रिय सदस्यों व आम व्यापारी साथी जिनका संगठन में पंजीकरण है उनको जारी होगा । अध्यक्ष गौरव ने कहा ये राशि आकस्मिक रूप से पीड़ित व्यापारी साथी व परिवार को हिम्मत देगी व संगठन का उद्देश्य है की हर वो आम व्यापारी जुड़े जिसको वास्तविक रूप से अपने व्यापार, सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य व सहयोग की आवश्यकता है । ऐसे में हैल्थ कार्ड के ज़रिये हम उन व्यापारियों का सहयोग कर पाने में कुछ सहयोग कर सकते हैं जिन व्यापारियों के कारण समाज, क्षेत्र व देश आर्थिक उन्नति को अग्रसर होता है । सम्मानित आम व्यापारी साथी को भी अपनी पीठ भारी लगनी चाहिये । बैठक में दिलीप ख़ुराना महामंत्री , रौनक़ जॉली उपाध्यक्ष , अंकित खंडूजा राजेंद्र नगर इकाई अध्यक्ष, चेतन गुजराल महामंत्री, शोभित अग्रवाल सम्मानित साथी, गुलशन डंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल वर्मा कोषाध्यक्ष , अमित कंचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष , ऋषि वर्मा सम्मानित साथी , केतन अरोड़ा सम्मानित साथी , शैलेंद्र सिंह आदि सम्मिलित रहे ।