बरेली। गंगा समग्र के होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 7,8,9 फ़रवरी को प्रयागराज कुंभ में सम्मिलित होने के लिए नाथ नगरी बरेली से गंगा समग्र के ब्रज प्रांत के प्रांतीय संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान के साथ गंगा समग्र नाथ नगरी बरेली से राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम के लिए रवाना । महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने बताया कि अविरल गंगा निर्मल गंगा महाकुंभ के संगम पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पूरे देश से 5000 गंगा समग्र के कार्यकर्ता सहभागिता करेगें इसी के निमित नाथ नगरी बरेली से गुरुवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस से 25 कार्यकर्ता एवं 20 कार्यकर्ता प्रयाग एक्सप्रेस से प्रस्थान हुए। कुंभ जाने वालों में प्रमुख रूप से डॉ रविशरण सिंह चौहान , ठाकुर अखिलेश सिंह, लाल बहादुर सिंह , विक्रम सिंह , मीना सिंह , भारती रौतेला , निधि खंडेलवाल , धर्मवती , तृप्ति सिंह, कविता सिंह , चेतेन्द्र पाल सिंह , अर्चना चौहान , कुंवर युवांश सिंह, जयराम , प्रेमशुखी आदि।