घर – घर हो पीडीए चर्चा इसलिए घर – घर पहुँचे अखिलेश का पर्चा : शमीम सुल्तानी
बरेली । सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह की 5 तारीख को विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक होती हैं जिसके तहत आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में शहर और कैंट विधानसभा कार्यकारिणी की संयुक्त मासिक बैठक आज आहूत हुई। मासिक बैठक में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने शहर एवं कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़े – दलित और अल्पसंख्यक समाज के बीच घर – घर हो पीडीए चर्चा इसलिए घर – घर पहुँचे अखिलेश का पर्चा की नीति सफल बनाना हम लोगों का लक्ष्य होना चाहिए तभी हम लोग इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बेदखल कर पाएंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार लाकर जनता को हितकारी और कल्याण कारी योजनाओं का लाभ दें पाएंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा का साम्प्रदायिक चेहरा पीडीए चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से बेनकाब करना होगा इसके लिए आप लोग महानगर क्षेत्र में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें और जनता को जागरूक करें। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा विधानसभा कार्यकारिणी की भूमिका किसी भी राजनैतिक दल में बहुत महत्वपूर्ण होती है आप सभी साहसी कार्यकर्ताओं की ईमानदारी से जनता के बीच जाकर की गई कड़ी मेहनत ही सत्ता की चावी मौजूद होती है। आप लोग जनता के दुःख दर्द में उनके साथ खड़े हों, उनके काम आएं तभी आप उनसे अपनी पार्टी के लिए प्रभावित कर पाएंगे, आप लोग अगर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हो तो पीडीए के लोगों को और मजबूती के साथ पार्टी के साथ जोड़ना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आपको और हमें पीडीए चर्चा कार्यक्रम के जरिये जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का बहुत शानदार अवसर दिया है जिसका हमें पूरा लाभ उठाना होगा और अखिलेश यादव जी की बात इन पीडिए पंचायतों के माध्यम से पहुँचानी होगी। इस अवसर पर कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा हमारा समाज बहुत बढ़ – चढ़ कर भाजपा का साथ देता है लेकिन सबसे ज्यादा उत्पीड़न भी हमारे समाज का इस सरकार में हो रहा है हमारा समाज किसान है या जो शहर में है वह पल्लेदारी कर, ठेला खींचकर अपने परिवार का पालन पोषण जैसे तैसे कर रहा है, महंगाई इतनी है कि घर चलाना मुश्किल काम है, हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा भी महंगी होनें के कारण नसीब नहीं है। भाजपा सरकार में गाँव – गरीब और किसान और नौजवान सब परेशान हैं। इसलिए हमें अब अपनी पीडीए वाली सरकार लानी होगी। बैठक का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन, ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, महानगर उपाध्यक्ष और शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार तथा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना ने भी बैठक में विचार रखें। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी व राजेश मौर्या, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाज़िम कुरैशी, रमीज़ हाशमी, रेहान अंसारी तथा जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, शहर विधानसभा उपाध्यक्ष हाजी शकील अशरफी, कैंट विधानसभा महासचिव इश्तियाक सकलैनी, नन्द किशोर यादव, महेन्द्र विक्रम, रज़त यादव, शिवम प्रजापति, आकाश कुमार, रंजीत यादव, संदीप मौर्या, राशिद खान आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहे।