बरेली। बदायूं रोड स्थित साउथ सिटी कॉलोनी के अलंकार लेन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस कथावाचक सत्येंद्र मोहन शास्त्री द्वारा बाल लीला, माखन चोर लीला, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का मनोहारी वर्णन किया गया। सात दिवसीय उक्त भागवत कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का बहुत ही मनोहारी वर्णन किया गया तथा बहुत भव्य समारोह में भजन कीर्तन हुए। गौरतलब है कि साउथ सिटी के अलंकार लेन स्थित पार्क में श्री बृज धाम के सत्येंद्र मोहन शास्त्री द्वारा कथा का वर्णन किया गया। उनके द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को विस्तार से वर्णन किया गया। उन्होंने सुखदेव परीक्षित संवाद, कपिल देवहूति संवाद तथा ध्रुव चरित्र आदि का विस्तार से वर्णन किया। श्री शास्त्री द्वारा विशेषतः भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंद उत्सव का वर्णन किया गया, साथ ही बहुत से भजन भी हुए, जिससे श्रोता भाव विहवल होकर नृत्य करने लगे। कथा का आयोजन ओम श्री पाठक तथा प्रमोद पाठक द्वारा करवाया गया है। कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह में बालक अयान सक्सेना श्री कृष्ण बने तथा समृद्धि मिश्रा ने रुक्मणी माता का रूप धारण किया। इस अवसर पर कथा में साउथ सिटी कॉलोनी तथा बरेली के अन्य कॉलोनीयों के सैकड़ो भागवत भक्त उपस्थित रहे।