सहसवान। विनायक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भजन गाए। पुष्पार्चन के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी शिक्षा, साक्षरता, विद्या और विनय का पर्व है। प्रकृति खिलखिला उठाती है और मनुष्य में श्रेष्ठ ज्ञान के साथ अनोखा उल्लास और उत्साह बढ़ जाता है। प्रबंधिका डा. प्रीति अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन किया। उन्होंने कहा मां सरस्वती की आराधना से ज्ञान संजीवनी मिलती है। शिक्षक अजय शर्मा, तेजस्वी अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, यशस्वी अग्रवाल ने दीप पूजन किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने मां सरस्वती को पीले पुष्प अर्पित किए और भव्य आरती की। इस मौके पर माही, वैष्णवी, अंजलि, रजनी, तनु, सृष्टि, प्रवेश यादव, संजय, नीतीश यादव, मोहित यादव, मधुर पाठक, केशव आदि मौजूद रहे।