शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आजाद ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी शिक्षा, कला और संस्कृति के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है। मां सरस्वती की कृपा से ही ज्ञान, विवेक और सृजनशीलता का विकास संभव है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करते हैं। पूजा अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कमलेबाबू गौतम, डॉ. अर्चना गर्ग, रेनू बहुखंडी, राम लखन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन महाविद्यालय में ज्ञान, कला और संस्कृति के प्रति नई चेतना जागृत करने में सफल रहा।