बरेली। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती जी का जन्मोत्सव सभी जगह बड़ी श्रद्धा और भाव के साथ मनाया गया बाबा खाटू श्याम के मंदिर में बाबा का बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष सिंगार किया जाता हैं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के सभी कलाकारों ने मां सरस्वती का जन्मोत्सव अपने अपने क्षेत्रों व घरों पर बड़ी धूमधाम से मनाया। कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि आज श्यामगंज खाटू श्याम साई मंदिर पर सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया। कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने सभी कलाकारों को यह सौभाग्य प्रदान करने के लिए खाटू श्याम मंदिर श्यामगंज के महंत ,पंडित सुशील पाठक का हार्दिक आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी द्वारा दिनांक 4 फरवरी को पीलीभीत भारत मुकुट बैंकट हाल में तथा 5 फरवरी को सुबह 10:00 बजे आरपीएफ पुलिस नवदुर्गा धाम साई मंदिर स्टेशन रोड बरेली में मां सरस्वती का विधिवत पूजन हवन वादययंत्र पूजन,कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा आप सभी कलाकार परिवार एव श्रदालु भक्तों से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें ।