बरेली। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर पर मोक्ष रिजॉर्ट में अग्रवाल लेडीज क्लब की महिलाओं ने मनाया भव्य उत्सव। क्लब की सभी सदस्यों ने सरस्वती पूजन किया। मां सरस्वती के आगे रेखा गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके माला अर्पण की। मां को केसरिया खीर अर्पित की।सभी महिलाओं ने सरस्वती पूजन किया मां की आरती की और सुंदर-सुंदर भजन गाए। क्लब की अध्यक्षा नीलम गोयल ने सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। सुषमा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को पीले प्रसाद के डिब्बे दिए। पूजन के पश्चात् सभी ने नृत्य किया और भोजन किया सीमा,ममता,नीरा,रूमी,कल्पना,अंजलि,सुधा,मधु,मुक्ता,निशि,शिवानी,रीना,आशा,कविता आदि इन सभी सखियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। सभी सदस्य पीले एवम लाल रंग के सुंदर सुंदर परिधान पहन कर आई।