पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएंगे : ओमकार

बदायूँ । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाली तीन दिवसीय पदयात्रा ले रुट की रूप रेखा तय की एवम कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी 28 दिसंबर को पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हर विधानसभा में पांच किलोमीटर की पद यात्रा रैली निकाली जाएगी। साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने देश निर्माण में जो योगदान दिया है। उससे आम जन को अवगत कराया जाएगा। इससे पहले उन्होंने लखनऊ स्थित मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व सहप्रभारी धीरज गुर्जर से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी। सभी इकाईयां अपने-अपने कार्यालय में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम करने और उसमें जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं को बुलाकर वरिष्ठजनों, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही 28 से 31 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम व तीन जनवरी से वार्ड के संगठन निर्माण को लेकर रुपरेखा बनाई जाएगी। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी लगातार प्रवास करके अपने प्रभार क्षेत्रों में रहेंगे। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बफाती मियां, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसेन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलमान ग़ाज़ी, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे

You may have missed