नववर्ष की तैयारियां तेज, बाजारों में छाने लगी रौनक; जश्न के लिए गाइडलाइन का इंतजार
मेरठ। क्रिसमस के बाद नए साल के जश्न की तैयारियां तेज हो गई है। बाजार में भी नए साल की रौनक नजर आने लगी है। लोग नए साल पर अपनों को उपहार देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड, आर्टिफिशियल फूल और अन्य उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। शनिवार को शहर के बाजार सदर, आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, लालकुर्ती और बेगमपुल पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। तमाम होटल और रेस्टोरेंट में नए साल की सजावट अलग-अलग थीम पर की जा रही है। लेकिन इसमा आनंद तभी आएगा जब नए साल के जश्न की अनुमति मिलेगी। लोगों को गाइडलाइन का इंतजार है।
नए साल के आने में कुछ दिन शेष हैं इसके मद्देनजर लोगों ने नववर्ष मनाने की तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को बाजारों में रौनक देखी गई। लोग गिफ्ट वाले दुकानों पर ज्यादा जुटे रहे। वहीं अन्य दुकानों कपड़े, मिठाईयां व मोबाइल जैसी दुकानों पर भी लोग जुटे रहे। लोग अपने दोस्तों व सगे-संबंधियों को उपहार देने के लिए गिफ्ट लेते हुए नजर आए।
प्लान हो रहे हैं डिनर और म्यूजिक पार्टी
कोरोना काल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लोग नए साल की पार्टी प्लान कर रहे हैं। कोई होटल और रेस्टोरेंट में अपनों के साथ कैंडल नाइट डिनर करने का प्लान कर रहा है, तो कोई घर पर ही दोस्तों के साथ म्यूजिक पार्टी की तैयारी में है।
होटलों पर हो रही सजावट
कोरोना काल में पार्टी होने पर रुकावट है फिर भी होटलों के सजावट किए जा रहे हैं। होटल स्वामियों का कहना है कि गाइडलाइन आने के बाद से यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार कैसे नए साल को सेलिब्रेट किया जाएगा। तबतक नए साल की तैयारियां होती रहेगीं।
अभी नए साल के जश्न पर आदेश नहीं है जारी
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अभी शासन से आदेश जारी नहीं हुआ है। डीए के बालाजी का कहना है कि शासन की तरफ से आदेश उन तक आ गया है। आदेश जारी करने के लिए अभी एक दो दिन और इंतजार करना होगा। कोरोना के नए प्रकोप को ध्यान में रखकर ही आदेश जारी किया जाएगा।
